स्ट्रीटकारस के स्थान पर दौड़ेगी बसें

ये बसें सबसे पहले चरण के लिए 505 डनदस और 506 कैरीटन मार्ग पर चलाई जाएगी।
टोरंटो। यातायात सुविधाओं को बढ़ाकर और उसके हस्तांतरण को मंजूरी देकर इसे दुनिया की श्रेष्ठ यातायात व्यवस्थाओं में से एक बनाना हैं। टीटीसी के सूत्रों ने बताया कि यह बदलाव वर्ष 2018 में ही होना तय हुआ हैं। टीटीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह बदलाव स्ट्रीटकारों की कमी के कारण लिया गया, इसके साथ साथ दो नए रुटों पर सड़क निर्माण के कारण भी यह फैसला लिया गया। इसके अलावा कुछ निर्माण ब्रोडव्यू एवैन्यू पर भी हुआ, जिसे आगामी मई में प्रारंभ करने की योजना हैं और इसी प्रकार दनदस स्ट्रीट वेस्ट और लैनसडोवन एवैन्यू का प्रारंभ सितंबर में किया जाना सुनिश्चित हुआ हैं। परिवहन एजेंसी ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रात: और दोपहर में 18-19 स्ट्रीटकारों के स्थान पर 27 और 30 बसों को चलाया जाएगा जोकि 505 दनदस में चलेगी और 506 कार्लटन में 30-32 स्ट्रीटकारस के स्थान पर 42-45 बसों को चलाया जाएगा। इन बदलावों को कुछ अन्य स्थानों पर भी किए जाने की संभाावना जताई जा रही हैं, इसके अलावा कुछ मार्गों पर पुन: स्ट्रीटकारस भी चलाई जा सकती हैं। टीटीसी सूत्रों ने यह भी बताया कि इन स्थानों पर दोनों रुटों की मॉनीटरींग की जाएगी और जिस रुट से यातायात व्यवस्था सुचारु बनेगी उसे कार्यन्वित किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.