वेतन दिवस ऋण देने वाले आउटलेट्स की संख्या सुनिश्चित हो

टोरंटो। सिटी ऑफ हैमीलटन काउन्सिलरस का मानना हैं कि पै डे लोन के आउटलेटस की संख्या को सीमित करते हुए इसे 15 तक सुनिश्चित करना चाहिए। काउन्सिलरस ने अपनी बात समझाते हुए कहा कि इस प्रकार का ऋण देने वाली कंपनियों का लक्ष्य केवल निम्न आय वर्ग के लोग होता हैं, वे किसी भी प्रकार का लालच देकर इन लोगों को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उसके पश्चात कई गुणा ब्याज वसूलते हैं, जिसकी जानकारी इस वर्ग के लोगों को हो ही नहीं पाती और वह पूरी जिंदगी इसे ऋण ही देते रहते हैं। ओंटेरियो में हैमीलटन ही कुछ ऐसे शहरों में से एक शहर हैं जहां ऋण पर लेने वाले ब्याज के विरोध में आवाज उठाई गई हैं। उनका मानना हैं कि ऋण लेने वालों से उचित प्रतिशत का ब्याज लिया जाएं न कि अत्यधिक ब्याज दर के कारण पूरी जिंदगी कर्ज लेने वाला व्यक्ति कर्ज चुकाते रहता हैं। गौरतलब हैं कि हैमीलटन में पहली बार पै डे लोन देने वाले आउटलेटस की संख्या सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया गया हैं, जिसे बाकायदा विधानसभा में पारित करने के लिए भी कहा गया, जिससे यह एक कानून बने और ऋण लेने वाला व ऋण देने वाला पूर्ण रुप से सतर्क होकर कार्य कर सकें। काउन्सलर मैथ्यू ग्रीन ने बताया कि सिटी के अनेक ऋणदाता समय समय पर मेरे पास आते हैं और उन्हें इस बात की घोषणा बिना किसी बाजार सर्वेक्षक के नहीं की जा सकती, उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के ऋण देने वाली कंपनियों को समिति करते हुए प्रत्येक वार्ड में एक या कुल ऋण देने वाली कंपनियों की संख्या 15 कर देनी चाहिए जिसमें स्थानीय लोगों को निम्नतम 300 डॉलर का और अधिकतम 1600 डॉलर तक का ऋण दिया जाएं परंतु इतने कम ऋण के पश्चात उन्हें 546 प्रतिशत तक का ब्याज देने वाला एक स्त्रोत मिल जाता हैं। इन ऋणों में फंसकर ये लोग कभी भी गरीबी से छुटकारा नहीं प्राप्त कर सकते। ओंटेरियो सरकार द्वारा इन ऋणों को प्रोत्साहित करने के लिए गत दिनों में इसके शुल्क में कमी भी की गई थी, जिसके अंतर्गत 21 डॉलर से 18 डॉलर प्रति 100 डॉलर लेने पर दिया जाता था, जिसे इस वर्ष और अधिक गिराकर 15 डॉलर करने की आशा जताई गई हैं। ऋण देने वाली कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हमारी कंपनियां उपभोक्ता और ऋण के मध्य एक सेतु का काम करती हैं, जब छोटे कर्मचारियों या निम्न आयवर्ग के लोगों को कहीं से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती तो वह इस प्रकार ऋणों से अपनी वहन प्रक्रिया को पूर्ण करते हैं।
You might also like

Comments are closed.