कैनेडियन फ्रीस्टाइल स्कायर कैसी शार्प ने ओलम्पिक में जीता सोना

कॉमोक्स बी.सी. के कैसी शार्प ने फोनीक्स पार्क पर 95.80 अंक प्राप्त करके पूरा किया अपना लक्ष्य
कोरिया। विंटर ओलम्पिक में कैनेडा को सोना दिलवाकर कैसी शार्प ने एक बार फिर से अपना जलवा प्रस्तुत किया। महिलाओं की हैफीपाईप में अपना परचम लहराने वाली कैसी शार्प ने अपनी फिटनेस का लोहा सबसे मनवाकर दम लिया। पोंगचेंग विंटर गेम्स में गत मंगलवार को कैसी यह करिशमा दिखाकर सबको हैरान कर दिया, अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैं किसी भी प्रकार से यह सम्मान हासिल करना चाहती थी, इसके लिए मैने बहुत मेहनत भी की थी, परंतु अपने अंतिम चरण में उन्होंने उतना कमाल नहीं दिखाया जितनी उनसे उम्मीद थी। फ्रांस की महिला खिलाड़ी और उनके बीच कड़ी टक्कर के पश्चात अंत में यह उपलब्धि उन्हें मिली। और अंत में 25 वर्षीय कैनेडियन ने अपने अंकों की तुलना से अपने देश का परचम लहरवा दिया। उनके कोच ने कहा कि उनकी मेहनत के कारण वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं कि वह आज दूसरों के लिए मिसाल बन गई हैं।
You might also like

Comments are closed.