वैश्वीकरण में सदैव के लिए अपनानी होगी स्वच्छ तकनीक : रिपोर्ट

औटवा। कैनेडा तेजी से वैश्वीकरण की ओर बढ़ रहा हैं, दुनिया में उसके निवेशकों और उद्यमियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं, इस अवसर पर स्थानीय लोगों को भी स्वच्छ तकनीक अपनाना बेहद ही आवश्यक हो गया है। यदि समय पर कुछ नहीं किया गया तो इसके लिए ट्रिलीयन डॉलर का खर्चा वहन करना होगा। फॉरम लीडरशीप सम्मेलन के दौरान प्रख्यात जानकारों का कहना था कि 2022 तक स्वच्छ तकनीकी उद्योग 2.2 ट्रिलीयन डॉलर तक पहुंच जाएगा, जिसका प्रमुख कारण तेजी से तकनीकी का बढ़ना हैं। गौरतलब हैं कि कैनेडा के बाजारों में पिछले दस वर्षों के दौरान 12 प्रतिशत की तकनीकी बदलाव के कारण वृद्धि हुई, लोगों ने भी नियमित अनुबंध की अपेक्षा दीर्घ-कालीन कार्यों में अधिक निवेश किया। औटवा की यूनिवर्सिटी के लॉ एंड इकॉनोमिक्स के प्रोफेसर एलगी ने कहा कि स्वच्छ शोध कार्य प्रत्येक व्यवसाय के लिए वरदान सिद्ध हो रहे हैं, इसके तकनीकी के साथ जुड़ते ही इसमें कई गुणा इजाफा देखा जा रहा हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्वच्छ तकनीक को अपनाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन वाले कार्यों को आरंभ करना होगा, जिससे लोगों को इसके लाभों से अवगत करवाया जा सके और इस उद्यम में अधिक वृद्धि हो और देश का विकास हो सके।  वर्तमान समय में बहुत से ऐसे विषय हैं जिनके लिए इस स्थिति का सामना करना अत्यंत आवश्यक है।
You might also like

Comments are closed.