बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री ने ट्रुडो के साथ भेंटवार्ता को सफल बताया

कैनेडा की यात्रा पर आएं बेल्जियम किंग और क्वीन के भव्य स्वागत से अभिभूत हुआ शाही परिवार
औटवा। सूत्रों के अनुसार उच्च-स्तरीय बेल्जियम अधिकारियों के साथ बेल्जियम किंग और क्वीन शाही यात्रा के दौरान कैनेडा पहुंचे। अपने एक साक्षात्कार में बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री ने बताया कि शाही जोड़ा प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो से मिलकर बेहद ही प्रसन्न हैं, और बैठक में दोनों देशों की आर्थिक प्रगति के संबंध में अनेक योजनाओं पर वार्तालाप भी हुई। उप प्रधानमंत्री डेडीयर रीयेन्डरस ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने के पश्चात ये संबंध और अधिक मजबूत हुए हैं। गत 12 मार्च को शाही जोड़े किंग फिलीपी और क्वीन मैथीडी के सम्मान में एक शाही दावत का आयोजन भी किया गया, जिसमें बेल्जियम के सभी उच्च अधिकारी भी आमंत्रित हुए। डेडीयर जोकि बेल्जियम के विदेश मंत्री भी हैं ने बताया कि इस समय कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के ऊपर स्टील व एल्युमिनीयम के टैरिफ संबंधी अमेरिकी दबाव भी हैं, परंतु उन्होंने इसके लिए जो उपाय सोचे हैं वह वर्तमान स्थितियों को देखते हुए उत्तम ही होंगे। अमेरिकी सरकार के प्रभाव में आने के बजाए उन्होंने विश्व में दूसरे चयनों पर ध्यान देने की सोचकर एक उचित निर्णय लिया हैं, इससे कैनेडा में वैश्वीकरण की धारा को बल मिलेगा। ”हम सभी उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।” आगामी दिनों में बेल्जियम से आया मंत्रीमंडल कैनेडा के उच्च-मंत्रियों से भी भेंटवार्ता करेगा और संभावना जताई जा रही हैं कि दोनों देशों के मध्य कई समझौतों पर बातचीत हो सकती हैं। जिससे दोनों देशों की आर्थिक विकास मार्ग को और अधिक सुदृढ़ता मिल सके।
You might also like

Comments are closed.