इंश्योरेंस कंपनी ने पकड़ा ऑटो निकाय कर्मचारियों द्वारा किया जाने वाला बड़ा घोटाला

टोरंटो। इंश्योरेंस कंपनी अवीवा कैनेडा द्वारा एक जांच में बताया गया कि दुर्घटना ग्रस्त कारों में लगने वाले समान को नया बताकर पुराने समानों का किया जा रहा हैं प्रयोग। ऑटो निकाय कर्मचारियों द्वारा किया जाने वाला यह कार्य एक बहुत बड़े घोटाले को उजागर कर रहा हैं और यदि इसकी गहराई से जांच की जाएं और कुछ दिनों में ही इस बड़े घोटाले का उजागर हो सकता हैं। अवीवा कैनेडा द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि किसी भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन के लिए वह पूर्ण रुप से नई सामग्रियों का खर्चा वहन करते हैं, और यदि ऑटो निकाय द्वारा उसमें पुरानी सामग्री ही प्रयोग की जा रही हैं तो उन्हें इस कार्य को रोकने का पूर्ण अधिकार हैं, जिसमें वह आगे कदम अवश्य उठाएंगे। एक जांच में यह स्पष्ट बताया गया कि कपंनी से पूर्ण रुप में नई सामग्रियों का खर्चा लिया जाता हैं और उसके स्थान पर आटो निकाय कर्मचारी पुरानी सामग्रियों को प्रयोग करता हैं जिसपर अवश्य ही कार्यवाही होनी चाहिए। इस ठगी पर अवीवा कैनेडा के उपाध्यक्ष गॉर्डन रैसबेच ने कहा कि इस प्रकार की ठगी कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुरानी सामग्रियों को आधुनिक दाम पर नहीं खरीदा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा में इस प्रकार की घटना पहली बार हुई हैं, जहां ठगी का इतना बड़ा मामला सामने आया हैं। अवीवा सदैव ही अपने ग्राहकों को ही नहीं अपितु सभी कैनेडावासियों को इस घोटाले के दुष्प्रभाव से बचाना चाहता हैं, और एक मुहिम चलाकर इस प्रकार के घोटाले से सभी को बचाने की चेष्टा की हैं। रैसबेच ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी जांच टीम ने 10 दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की जांच में पाया कि केवल एक वाहन का मरम्मत कार्य उचित प्रकार से हुआ हैं शेष 9 वाहनों में बड़ी गड़बड़ी की हैं जिसकी अनुमानित मरम्मत लागत लगभग 30,000 डॉलर आनी चाहिए जिसके लिए इंश्योरेंस कंपनी से 61,000 डॉलर का भुगतान मांगा जा रहा हैं। जोकि स्पष्ट रुप से घोटाला हैं।
You might also like

Comments are closed.