राष्ट्रीय आवासीय योजना के अंतर्गत 40 बिलीयन डॉलर के निवेश से मिलेगी राहत : डुकलॉस

औटवा। लंबे समय से देरी का शिकार हुई योजना के लिए केंद्रीय मंत्री ने आवाज उठाई, जिसमें उन्होंने योजना के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों से इस योजना पर कोई सुचारु काम नहीं हो पाया हैं, सरकार द्वारा प्रारंभ किए ”राईट टू हाऊसींग” के अंतर्गत कोई भी कार्य नहीं हुआ, अब लिबरलस द्वारा इस योजना को अपने हाथों में लिया गया हैं और इसे सही मार्ग पर डालने का विचार किया गया हैं। इसके लिए उचित संसाधनों को जुटाना बेहद ही महत्वपूर्ण कार्य होगा, जिसके लिए हमें नस्लीय, धार्मिक कट्टरता या लिंग भेदभाव को भूलना होगा और आगे बढ़ना होगा, तभी इस योजना को प्रगति मिल सकेगी। वहीं दूसरी ओर एनडीपी नेता ने लिबरलस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब घोषणाएं केवल बोलवचन हैं जिसमें लिबरलस झूठी घोषणाएं कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें सोच समझकर पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। तभी इस योजना को उचित प्रकार से कार्यन्वित किया जा सकेगा, अन्यथा इसके गलत प्रयासों के कारण योजना का प्रभाव कम होने की संभावना अधिक हैं। वहीं हाऊस ऑफ कॉमनस में अपना संबोधन देते हुए डुकलॉस ने कहा कि सरकार के आगामी निवेशों का लाभ भविष्य में लगभग 500,000 कैनेडावासियों को होगा और देश में बेघरों की संख्या में भी कमी आएंगी। राईट टू हाऊसींग योजना से लोगों को अफोर्डेबल हाऊसींग खरीदने में मदद मिल सकेगी और वह भविष्य में और अधिक लोगों को अपना घर मिल सकेंगा।
You might also like

Comments are closed.