IPL 2018: क्रिकेट का खेल फिर से हुआ शर्मसार, नितीश राणा ने …

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नितीश राणा ने खेल भावना को दरकिनार करते हुए ऐसी हरकत की जिससे क्रिकेट का खेल फिर शर्मसार हुआ है। मैच के दौरान कोलकाता के गेंदबाज नितीश राणा ने बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को आउट करते ही उन्हें गाली दे दी, जिससे क्रिकेट का खेल फिर से शर्मसार हुआ। दरअसल, आरसीबी की पारी के दौरान नितीश राणा 15वां ओवर कर रहे थे। उन्होंने अपने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स और कोहली का विकेट लिया। नितीश राणा ने विराट कोहली को आउट किया तो उन्होंने काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और कुछ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। युवा खिलाड़ी होने के नाते उनका बेंगलुरु और भारतीय कप्तान कोहली के साथ ऐसा रवैया बिल्कुल भी सही नहीं था। इसके बाद कोहली ने उनको कुछ कहना सही नहीं समझा और प्वेलियन की तरफ चलते बने। डिविलियर्स और कोहली को आउट कर नितीश ने टीम के लिए काफी बड़ी भूमिका अदा की। इससे पहले टाॅस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर कोलकाता को 177 रनों का टारगेट दिया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली।  कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने मात्र 19 गेंदों में 50 रनों की धुआंधार पारी खेली।

You might also like

Comments are closed.