बी.सी. विवाद गहराने के पश्चात अल्बर्टा विधानसभा में तेल आपूर्ति पर प्रतिबंध का प्रस्ताव लाया गया

प्रिमीयर राचेल नॉटली ने स्पष्ट कहा कि इस बिल के विधानसभा में आने से इस बात का खुलासा हो गया है कि प्रांत भी ट्रांस माउन्टेन पाइपलाईन योजना को बंद करके बी.सी. के साथ हो रहे विवाद को समाप्त करना चाहती हैं।
एडमॉनटन। पिछले कुछ दिनों में ट्रांस माउन्टेन पाइपलाईन का विवाद और अधिक गहराता जा रहा हैं अभी पिछले दिनों केंद्र सरकार और बी.सी. द्वारा आपसी मनमुटाव के कारण इस परियोजना को रोक दिया गया था, परंतु केंद्र सरकार ने इस योजना को पूर्ण करने का अपना वचन दोहराते हुए कहा था कि इसे अंतिम तिथि से पूर्व ही पूर्ण कर लिया जाएगा। गौरतलब हैं कि कैनेडा सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह ट्रांस माउंटेन पाइपलाइन विस्तार को लेकर अपने सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। पाइपलाइन के निर्माण को आगे ले जाने के लिए इसमें सार्वजनिक फंड का निवेश भी किया जाएगा। किंडर मॉर्गन कैनेडा ने इस प्रोजेक्ट का अधिकतर काम रोक दिया था इसके लिए 31 मई की डेडलाइन तय की गई है। कैनेडा के प्राकृतिक संसाधन मंत्री जिम कैर ने एक सवाल के जवाब में कहा श्हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। विकल्प टेबल पर हैं। हम आकलन कर रहे हैं कि अल्बर्टा सरकार के साथ काम करने के लिए क्या आवश्यक हो सकता है।ÓÓ जिम कैर का बयान उस वक्त आया है जब अल्बर्टा प्रीमियर राहेल नॉटली ने कहा कि तेल समृद्ध प्रांत परियोजना को आगे बढ़ने के लिए पाइप लाइन में निवेश करने के लिए तैयार था। किंडर मॉर्गन कैनेडा ने रविवार को कहा कि वह ट्रांस माउंटेन पाइपलाइन की क्षमता को तीन गुना बढ़ाने की योजना को रद्द कर देगा। इसका विस्तार अल्बर्टा से कोलंबिया तट तक किया जाना है। लेकिन, 31 मई से पहले कई कानूनी और न्यायिक चुनौतियों को सुलझाना होगा। बतादें कि साल 2016 में सरकार की तरफ से इस योजना को मंजूरी दी गई थी। लेकिन, इस मंजूरी के खिलाफ अदालत में अपील की गई थी। परंतु वर्तमान समय में नॉटली ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार का बिल विधानसभा में लाने का स्पष्ट अर्थ यहीं हो सकता हैं कि हम हर प्रकार से अल्बर्टियन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे और अपने संसाधनों की भी सुरक्षा में पीछे नहीं हटेंगे। वह आगे बोली कि इस प्रकार की आपूर्ति को जहाज द्वारा पूर्ण करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा हैं। परंतु यह भी गौरतलब है कि इस बिल में बी.सी. पर किसी भी प्रकार का कोई जुर्माना नहीं लगाया जा रहा जिसके कारण किंडर मॉर्गन ने इस कार्य को रोक दिया और प्रतिदिन सरकार को 40 मिलीयन डॉलर का नुकसान हो रहा हैं। ज्ञात हो कि प्रतिदिन ब्रिटीश कोलम्बिया द्वारा 80,000 बैरलस ईंधन का रिफाईनड किया जाता हैं जिसे बढ़ाने के लिए ट्रांस माउन्टेन पाइपलाईन का विस्तार किया जा रहा हैं। सरकार द्वारा यह चिंता भी जाहिर की जा रही हैं कि इस प्रकार गैस आपूर्ति रोकने से ईंधन के मूल्यों में बहुत अधिक इजाफा हो सकता हैं जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा। बी.सी. प्रीमियर जोन हॉरगन कहना हैं कि उनकी लड़ाई केंद्र सरकार के साथ हैं न कि आम लोगों के साथ उन्होंने सभी बातों पर विचार करके इस प्रस्ताव को विधानसभा में लाने का विचार किया हैं। मामले को सुलझाने के लिए ट्रुडो जल्द ही नॉटली और हॉरगन के साथ एक भेंटवार्ता कर सकते हैं, जिसमें इस समस्या का हल भी निकाला जा सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.