कॉरनर ने टोरंटो ट्रक हमले में मारे गए 10 मृतकों की पुष्टि की

टोरंटो। उत्तरी टोरंटो में ट्रक हमले के अंतर्गत मारे गए 10 लोगों की पुष्टि कर दी गई हैं, इस घटना पर नियुक्त मुख्य कॉरनर ने मीडिया को बताया कि इस हमले में अब तक 10 लोगों की पहचान कर ली गई हैं और शेष 14 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं, उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं। डॉ. ड्रिक हुयर ने कहा कि इतनी दर्दनाक स्थिति उन्होंने आजतक नहीं देखी, जिसमें लोगों की जो अवस्था हैं उस पर बहुत दया आ रही हैं और दोषी पर बहुत अधिक गुस्सा भी हैं, जिसने इतने निर्दोषों को कुचल दिया, जिसके अधिकतर बुजुर्ग व बच्चे थे। सूत्रों के अनुसार सोमवार को टोरंटो के सबसे व्यस्तम पैदल पथ पर हुए इस हादसे की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। ज्ञात हो कि उस समय अधिकतर लोग इसी मार्ग का प्रयोग आवाजाही के लिए करते हैं। मृतकों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों का प्रयोग किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की गलती न हो सकें और मृतक की बॉडी उसी के परिवार को मिल सके, इसके लिए उन्होंने डेन्टल एक्स-रे का सहारा लिया हैं, इसके अलावा फिंगर प्रिंटस और यदि आवश्यकता पड़ी तो डीएनए की भी मदद ली जासकती हैं। डॉक्टरों का मानना हैं कि दुर्घटना के कुछ घंटो बाद ही मृतक की पहचान बदलने लगती हैं और यदि वह घायल होने के पश्चात मरता हैं तो भी उसकी पक्की पहचान ही सबसे बड़ा प्रमाण होता हैं। कॉरनर कार्यालय में भी इस बात के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी कम पहचान पर कोई भी टिप्पणी सार्वजनिक नहीं की जाएं।
टोरंटो की घटना में ड्राइवर को दस मामलों में हत्या का आरोपी बनाया गया : 
टोरंटो में एक भीड़भाड़ वाले फुटपाथ पर तेज रफ्तार वैन से पैदल यात्रियों को कुचलने वाले रिचमॉन्ड हिल निवासी 25 साल के एलेक मिनाजियन को आज हत्या के 10 और हत्या की कोशिश करने के 13 मामलों में गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। शहर की एक अदालत ने एलेक मिनाजियन को मुचलके के बिना हिरासत में लेने का आदेश दिया और अगली सुनवाई 10 मई को तय कर दी। इसी बीच पुलिस अब भी सबूत जमा करते दिखी। करीब 20 अधिकारी सबूतों की तलाश में योंग स्ट्रीट के फुटपाथ की खाक छानते दिखे। पास में ही शोकाकुल लोगों ने पीड़ितों के लिए एक अस्थायी स्मारक बनाया है।
You might also like

Comments are closed.