ब्रैम्पटन के अस्पताल कर्मचारियों के साथ किया गया अस्थाई अनुबंध

– मजदूरी बढ़ाई गई परंतु किसी भी छूट का कोई प्रस्ताव नहीं पारित किया गया
ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार 75,000 ओंटेरियो अस्पताल कर्मचारियों की यूनियन ने अस्थाई अनुबंध को स्वीकार करते हुए उस पर कार्य करने की घोषणा कर दी हैं, गत दिनों एक समझौते के दौरान यूनियन सदस्यों ने इसकी घोषणा की, उनके अनुसार नया अनुबंध अनिश्चित होगा और समय रहते इसमें कुछ बदलाव करके इसे स्थाई बनाया जाएगा। इस डील में कैनेडियन यूनियन ऑफ पब्लिक इम्लॉइज (सीयुपीई) के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। इस समझौते की बैठक में द ओंटेरियो काउन्सिल ऑफ होस्पिटल यूनियनस/ सीयुपीई, सर्विस इम्पलॉइज इंटरनेशनल यूनियन (एसईआईयु) हेल्थकेयर और ओएचए उपस्थित थे। यूनियन ने बताया कि इस समझौते में बड़ी छूट की मांग को ठुकरा दिया और नई डील के अंदर मजदूरी बढ़ाने पर सहमति हुई, इसके अंतर्गत अब आगामी दिनों में मजदूरी तो बढ़कर मिलेगी परंतु किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। यूनिफॉर के अध्यक्ष काथा फॉरटीयर ने बताया कि ये अस्पताल अपने कर्मचारियों से बहुत अधिक काम करवाते हैं और उन्हें बहुत कम वेतन देते थे, परंतु अब ऐसा नहीं होगा इनके साथ एक अनुबंध तैयार कर लिया गया हैं और इसके अनुसार सभी यूनियनें भी इस अस्थाई अनुबंध पर एक बार के लिए रजामंद हो गई हैं। ज्ञात हो कि इस यूनियन में 1500 कर्मचारी ऐसे हैं जिसमें केवल नर्सें और देखभाल करने वाले कर्मचारी शामिल हैं जोकि जॉर्जटाउन, ईटोबीकोक और ब्रैम्पटन आदि के अस्पतालों में कार्यरत हैं इसके अलावा 900 से अधिक कर्मचारी ब्रैम्पटन के अन्य स्वास्थ्य विभागों में कार्यरत हैं। यूनियन सदस्य 29 सितम्बर, 2017 को समाप्त हुए अनुबंध को नए सिरे से कार्यशील करने की मांग कर रहे थे जिसमें अभी भी अस्थाई सुधार किया गया।
You might also like

Comments are closed.