शरणार्थियों को वापस भेजने के लिए प्रयासरत हैं पीएम ट्रुडो 

अवैध तौर पर सीमा पार करने वाले शरणार्थियों को वापस लौटाने के लिए कैनेडा कानूनन अधिकार चाहता है। 
टोरंटो।  प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और उनके मंत्रियों को संसद में मंगलवार को सवालों का सामना करना पड़ा। क्योंकि एक दिन पहले ही एक रिपोर्ट मे यह स्पष्ट किया था कि अवैध तौर पर सीमा पार करने वाले शरणार्थियों को वापस लौटाने के लिए कैनेडा कानूनन अधिकार चाहता है। सूत्रों के अनुसार, कैनेडा द्विपक्षीय समझौते में संशोधन चाहता है ताकि यह अवैध तौर पर सीमा पार कर रहे शरणार्थियों को रोक सके। लेकिन इसमें अमेरिका की ओर से सहयोग नहीं दिया जा रहा है। सेफ थर्ड कंट्री एग्रीमेंट के तहत, कैनेडा-अमेरिका सीमा को पार कर पहुंच रहे शरणार्थियों को वापस भेज शरण लेने के लिए आवेदन देने को कहा गया है। पूरी सीमा पर लागू होने वाले समझौते के लिए कैनेडा आवेदन दोबारा लिखवाना चाहता है। पिछले 15 माह में 26,000 से अधिक शरणार्थियों ने अवैध तरीके से सीमा पार किया और अमेरिका से कैनेडा आए। अमेरिका की ओर से कहा गया कि यह  कैनेडा के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है लेकिन निर्णय नहीं लिया है। मंगलवार को संसदीय सवाल के दौरान समझौतों के बारे में पूछे जाने पर ट्रुडो ने कहा, सीमा समेत कई मुद्दों पर बातचीत के लिए उनकी सरकार अमेरिकी समकक्ष के संपर्क में महीनों थी। इमिग्रेशन और रिफ्यूजी मंत्री अहमद हुसैन ने यह नहीं बताया कि कैनेडा की ओर से अमेरिका से क्या कहा गया है लेकिन उन्होंने यह बताया कि किसी तरह की आधिकारिक बातचीत नहीं हो रही है।
You might also like

Comments are closed.