लंबी बिजली कटौती का गहरा प्रभाव पड़ा पीकरींगवासियों पर

टोरंटो। गत बुधवार को रात्रि में लंबे समय के लिए की गई बिजली कटौती का प्रभाव सभी पीकरींग ओर अजाक्स के भागों पर पड़ा, ज्ञात हो कि यह कटौती दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ हुई। जिसका कारण पीकरींग के डिक्सींग रोड़ के निकट चैरीवुड ट्रान्सफॉर्मर स्टेशन में हाइड्रो वन की आपूर्ति बाधित हो गई थी। जिससे बिजली आपूर्ति को रोक दिया गया। इस कटौती का प्रभाव स्थानीय 37,000 उपभोक्ताओं पर पड़ा, और बिजली आपूर्ति को अप. 3 बजे बहाल कर दिया गया, हाइड्रो वन के प्रवक्ता तिजीआना ने कहा कि इस मामले की पूर्ण जांच चल रही हैं और दोषियों पर कार्यवाही की जाएंगी, उन्होंने आगे कहा कि कटौती की बहाली जल्दी न होने के कारणों का पता लगाया जाएगा, ट्रान्सफॉर्मरों में हुए फॉल्टस की भी पूर्ण जांच होगी, इसके लिए हमारा एक दल इसी जांच में लगा हैं कि उस दिन आखिर क्या गलत हुआ? उन्होंने आगे बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की सेवा हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए समय समय पर बिजली पुन: भंडारण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिससे कटौती के समय किसी को कोई परेशानी न हो। गौरतलब है कि इस कटौती के कारण सिटी ऑफ पीकरींग के कई कार्यक्रमों में व्यवधान उत्पन्न हुआ जिसके लिए खेद व्यक्त किया गया।
You might also like

Comments are closed.