वाहन की जोरदार टक्कर मनीटोबा के तीन नाबलिगों की मौत : आरसीएमपी

नेलसन हाऊस, मैन.। उत्तरी मनीटोबा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन नाबालिगों की मृत्यु ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया, पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब के नशे में धुत वाहन चालक ने सड़क के किनारे चल रहे एक 13 वर्षीय बालक और दो 11 वर्षीय लड़कों को इतनी जोर से टक्कर मारी कि उन तीनों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस को दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंची परंतु जब तक बहुत देर हो गई थी, तीनों नाबालिगों की मृत्यु हो चुकी थी। वैन चालक अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया हैं। ज्ञात हो कि प्रांतीय रोड़ 620 पर यह दुर्घटना घटी, इसके अलावा यह भी गौर करने लायक हैं कि इस घटना का आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया हैं, जिसके लिए उनके भरसक प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार इस घटना को पिछले दिनों हुई टोरंटो वैन दुर्घटना से जोड़ना गलत होगा, पुलिस द्वारा इस संपर्क में जानकारी उपलब्ध करवाना चाहती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 13 वर्षीय युवक साईकिल चलाकर प्रशिक्षण ले रहा हैं, जबकि अन्य दो लड़के 11 वर्षीय बच्चें उस समय पैदल चलकर अपने विचारों का आदान प्रदान कर रहे थे। तभी सामने से आते तेज वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों नवयुवकों की मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि इस घटना के आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, वह एक 24 वर्षीय युवक हैं जो नेलसन हाऊस समुदाय से संबंध रखता हैं, इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आरसीएमपी के प्रमुख प्रवक्ता एसजीटी. पॉल मैनार्ग्रे ने कहा कि इस घटना की सूचना अर्धरात्रि में ही पूरे प्रांत में फैल गई, जिससे लोगों के मन में बहुत अधिक अशांति हो रही हैं, लोग जल्द से जल्द दोषी को सजा दिलवाने के पक्ष में हैं। फर्स्ट नेशनस के असेम्बली के राष्ट्रीय अध्यक्ष पैरी बेलीग्रेड ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि निशीचावेयसीहक क्री नेशन के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली हैं, तीन युवाओं की मृत्यु इस समाज को एक बहुत बड़ा झटका हैं, मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें इस सदमे से उबरने की शक्ति प्रदान करें।
You might also like

Comments are closed.