दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, अंशु प्रकाश मामले पर पूछताछ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आज पुलिस पहुंची है। खबर के मुताबिक केजरीवाल के घर पुलिस उन्हीं की सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में पूछताछ करने पुलिस उनके आवास (घर) पहुंची है। वहीं, कहा जा रहा है कि इससे पहले, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में सीएम ने एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार शाम पांच बजे अपने कैंप ऑफिस में उपलब्ध होंगे। खबरों की मानें तो पुलिस के द्वारा हुई पूछताछ के दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। हांलाकि अभी इसको लेकर साफ नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक केजरीवाल से पुलिस ने पूछा है कि ऐसी क्या एमरजेंसी थी कि रात 12 बजे एक चीफ सेक्रेटरी को बैठक के लिए बुलाया गया? जबकि अमूमन ऐसी रात में होने वाली बैठक किसी बेहद जरूरी काम के लिए होती है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने केजरीवाल से पूछा है कि क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट की या फिर तेज आवाज में बहस थी। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सही किया, या उस रात मुख्यमंत्री ने ही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ अभद्रता की थी।वहीं, इसी तरह के कई प्रकार के सवालों के जवाब केजरीवाल मे पुलिस को दिए हैं। फिलहाल इस बात को पता नहीं लग पाया है कि उन्होंने इस तरह के सवालों का क्या उत्तर दिया है।

You might also like

Comments are closed.