मजान में केक काटने पर घिरे वकार यूनुस, मांगनी पड़ी माफी

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस को अपने साथी खिलाड़ी वसीम अकरम के जन्मदिन पर केक काटने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रविवार को वसीम अकरम का 52वां जन्मदिन था. वह हेडिंग्ले में पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कॉमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान वकार यूनुस और रमीज रजा अकरम के साथ केक काटते नजर आए थे. इन तीनों का केट काटते हुए फोटो वायरल हो गया था. इस फोटो में वसीम अकरम पूर्व साथी खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में नजर आ रहे थे. इस फोटो के वायरल होने के बाद वकार और वसीम दोनों को सोशल मीडिया पर कड़ी टिप्पणी झेलनी पड़ी और लोगों ने इसे गैरजिम्मेदाराना करार दिया. ट्विटर पर आलोचना के बाद वकार यूनुस ने माफी मांगते हुए लिखा कि हम लोगों को रमजान और रोजा रखने वाले लोगों की इज्जत करनी चाहिए. इस हरकत के लिए माफी. जब अकरम और वकार बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी पाकिस्तान इग्लैंड से पारी और 55 रन से टेस्ट हार गया. इस हार के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

You might also like

Comments are closed.