टोरंटो की गलियों में सड़क दुघर्टना में किसी की भी मृत्यु स्वीकार्य नहीं : टोरी

सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती पैदल यात्रियों और साईकिल चालकों की मृत्यु से चिंतित टोरंटो
सुरक्षित सड़क यातायात के लिए बनाया जाएगा पंच वर्षीय योजना प्रस्ताव, जिसमें आएगी लगभग 13 मिलीयन डॉलर की लागत
टोरंटो। सिटी के साथ साथ समर्थकों, राजनेताओं और सार्वजनिक संस्थाओं के सदस्यों का मानना हैं कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारण पैदल यात्रियों और साईकिल चालकों के मरने की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण सड़क मार्ग पैदल यात्रियों के लिए एक बेहद ही भयंकर यातायात का साधन हो गया हैं, आएं दिन होती सड़क दुर्घटनाओं में पैदल यात्रियों की मरने की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं, जिसके कारण सभी लोग दहशत की चादर ओढ़े हुए हैं। ज्ञात हो कि अभी पिछले हफ्ते से अब तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं दो साईकिल चालकों और एक पैदल यात्री की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होता नजर आ रहा हैं जहां पिछले वर्ष तीन साईकिल चालकों और 17 पैदल यात्रियों की मृत्यु पूरे वर्ष में हुई, वहीं इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या जून तक 21 लोगों की मृत्यु तक पहुंच गया हैं। 29 वर्षीय साईकिल चालक कॉनर ग्रेगॉरी ने कहा कि उन्हें सड़क पर साईकिल चलाने में डर लगने लगा हैं, उन्होंने आगे कहा कि उन्हें यह कहते हुए बहुत दुख होता हैं कि पता नहीं कब कोई कार चालक अपनी कार दरवाजा अचानक खोल दें और उनकी टक्कर उससे होकर वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं, यद्यपि अभी कुछ दिनों के अंदर ही उनकी साईकिल को तीन बार बड़े वाहनों से टक्कर मिल चुकी हैं। टोरंटो मेयर ने भी माना कि सड़क सुरक्षा के लिए सरकार का वीजन जीरो रोड़ सेफ्टी प्लान को जल्द ही लागू करना होगा, वैसे इसकी रुपरेखा 2016 में ही प्रारंभ कर दी गई थी और बताया जा रहा था कि इस पंच वर्षीय योजना को साकार रुप में लाने के लिए लगभग 13 मिलीयन डॉलर का खर्च होगा, जिसे सरकार वहन करेंगी और टोरंटो की सड़कों को वीजन जीरों बनाकर एक भी सड़क दुर्घटना नहीं होने देगी, जिससे वह अपने लक्ष्य को तो पूर्ण करेंगे ही साथ ही साथ पूरे वर्ष होने वाली मृत्युओं पर भी रोक लगा देंगे। आज भी विश्व के कई प्रख्यात शहरों में वीजन जीरों की योजना लागू हैं जिसके कारण वहां न के बराबर सड़क दुर्घटनाएं घटती हैं और पैदल व साईकिल सवार सभी सुरक्षित होकर सड़क मार्गों का प्रयोग करते हैं। मेयर जॉन टोरी ने माना कि भविष्य में ऐसी योजनाएं बनाई जाएंगी जिससे स्ट्रीटस में होने वाली इन मौतों को रोका जा सकेगा, और इसके लिए ठोस उपाय किए जाएंगे जिससे कम से कम दुर्घटनाएं घटे और पैदल यात्रियों और साईकिल चालकों को मरने से बचाया जा सके।
You might also like

Comments are closed.