प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का ऐलान, जमकर पियें गांजा 

17 अक्टूबर से कानूनी रुप से वैध हो जाएगा मारीजुआना
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का कहना है कि देश में 17 अक्तूबर से गांजे का इस्तेमाल वैध होगा और इस कदम से संगठित अपराध कम होगा और देश के युवा सुरक्षित रहेंगे। कैनेडा की संसद ने गांजा को वैधता प्रदान करने वाले विधेयक को गत मंगलवार को मंजूरी दी। कानून लागू होने के बाद कैनेडा गांजा के इस्तेमाल को कानूनी रूप देने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। ट्रुडो का कहना है कि प्रांतीय और टेरिटोरियल सरकारों को खुदरा विक्रय की तैयारी करने का समय चाहिए। उन्होंने कहा, हमें आशा है कि 17 अक्तूबर से गांजा खुदरा बाजार में उपलब्ध होगा। मारिजुआना को वैध बनाने वाले जी-7 राष्ट्र के बाद कैनेडा दुनिया का दूसरा देश है। दिसंबर 2013 में सबसे पहला देश उरुग्वे ने मारिजुआना के उत्पादन, बिक्री और खपत को वैध किया था। अब कैनेडा में मारिजुआना को वैध बनाने वाला विधेयक पारित किया गया है। पड़ोसी अमेरिका के कोलंबिया में मारिजुआना के इस्तेमाल की अनुमति है। कैनेडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का कहना है कि देश में 17 अक्टूबर से गांजे का इस्तेमाल वैध होगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से संगठित अपराध कम होगा और देश के युवा सुरक्षित रहेंगे। हालांकि, अभी कैनेडा का हर राज्य इसकी बिक्री के लिए नियम बना रहा है। कैनेडा के नए कानून के तहत देश के सभी प्रांतों को गांजे के बिजनेस को नियमित बना लाइसेंस देने की अपनी व्यवस्था कायम करने की अनुमति है। अब व्यस्कों को 30 ग्राम गांजा लेने की अनुमति होगी। ट्रुडो ने विधेयक पारित किए जाने पर ट्वीट किया, ‘बच्चों के लिए मारिजुआना का इस्तेमाल काफी आसान रहा है और अपराधियों ने भी इसका काफी फायदा उठाया है। आज हम इसे बदल रहे हैं।’ प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो के द्वारा एक कैंपेन का आयोजन हुआ जिसमें कम उम्र के यूजर्स से मारिजुआना को दूर रखने और अपराध को कम करने का लक्ष्य रखा गया। इस कैंपेन के बाद विधेयक सी-45 जिसे कैनाबिस एक्ट के तौर पर भी जाना जाता है, को बनाया गया।  ट्रुडो ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन संसद में यह संदेश दिया, ज्ञात हो कि इसके पश्चात ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए संसद तीन माह के लिए बंद हो जाएंगे, उन्होंने विश्वास जताया कि लोग उनके इस कदम का साथ देंगे और अपराध को रोकने के लिए उठाएं गए इस प्रयास को सफल बनाएंगे। अब अपराधी इसके आड़ में युवाओं और बच्चों को भ्रमित नहीं कर सकेंगे और कैनेडा के युवा नशे का आदि भी नहीं हो सकेगा, वैधानिक रुप होने के कारण युवा व बच्चे इसके बारे में अपने माता-पिता या अध्यापकों से खुलकर सलाह कर सकेंगे और इसकी कमियों को अधिक से अधिक जान सकेंगे और सही निर्णय भी ले सकेंगे। मारीजुआना के वैधानिक होने के पश्चात यातायात नियमों व सार्वजनिक परिवहन के प्रयोगों में कुछ परिवर्तन किए जाएंगे, जिसमें इस नशे की मात्रा की जांच अनिवार्य हो जाएंगी और अधिक होने पर लोगों को इसके प्रति सचेत भी किया जाएंगा इस प्रकार से पूरी तैयारी के पश्चात ही इसके वैधानिकीकरण को कार्यन्वित किया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.