टीटीसी के मरम्मत कार्य हेतु ब्रोडव्यू-डंडास के चौराहों को किया गया बंद 

टोरंटो। शहर के कुछ प्रमुख क्षेत्रों में स्ट्रीटकार ट्रेकस की मरम्मत व परिवर्तन कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं, जिसके कारण व्यस्तम रिवरडाले चौराहे को मरम्मत कार्य के कारण बंद कर दिया गया हैं, जिसके कारण मोटरसाईकिल चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। गत सोमवार से प्रारंभ हुए इस मरम्मत कार्य को सबसे पहले ब्रोडव्यू एवैन्यू और दनदस स्ट्रीट के चौराहे को बंद किया गया, ज्ञात हो कि यह मरम्मत कार्य पूरा होने के पश्चात ही इन चैराहों को खोला जाएगा। सूत्रों के अनुसार ब्रोडव्यू एवैन्यू पर केवल नॉर्थबाउन्ड ट्रेवल के अनुमति होगी, जोकि गेर्रड स्ट्रीट ईस्ट और दनदस स्ट्रीट ईस्ट के मध्य चलाया जाएगा। सिटी ऑफ टोरंटो ने कहा कि ब्रोडव्यू पर प्रत्येक निर्देश में एक लेन के यातायात को नियमित किया जाएगा, जोकि गेर्रड स्ट्रीट ईस्ट और दनफॉर्थ एवैन्यू के मध्य चलाया जाएगा, अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र को आगामी 23 जुलाई को पुन: खोल दिया जाएगा, अनुमानित मरम्मत कार्य इसी तिथि तक पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही हैं। कार्य का दूसरा चरण ब्रोडव्यू एवैन्यू और गैर्रड स्ट्रीट ईस्ट के मध्य 24 जुलाई से 8 सितम्बर तक चलाया जाएगा। इस बंद के प्रभाव के कारण यातायात के लिए दूसरे मार्गों को खोला गया हैं, जिससे अधिकतर यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और न ही संबंधित ईलाकों में जाम की समस्या उत्पन्न हो। अधिकतर बड़े कार्यों के लिए इन मार्गों पर प्रात: 7 से रात्रि 11 बजे का समय सुनिश्चित किया गया हैं, जबकि शनिवार और रविवार को प्रात: 7 से सायं 7 का समय घोषित किया गया हैं। सिटी के अधिकारियों ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि इसके अलावा कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 24/7 के आधार पर छूट दी गई हैं। 505 दनदस बसों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया हैं, अब इसे दनदस स्ट्रीट ईस्ट, रिवर स्ट्रीट, गैर्रड स्ट्रीट ईस्ट और ब्रोडव्यू एवैन्यू से होते हुए गुजारा जाएगा। 504 स्ट्रीटकारों को ब्रोडव्यू स्टेशन ने नहीं ले जाया जा सकेगा और अब इसके मार्ग को लंबा करके क्वीन स्ट्रीट ईस्ट व किंगस्टन रोड़ से ले जा सकेंगे। इसी प्रकार अन्य परिवर्तनों के लिए भी पूरी जानकारी टीटीसी अधिकारियों ने अपनी वैबसाईटों पर प्रसारित कर दी हैं।
You might also like

Comments are closed.