घर पर ही विशेष सुविधाओं के साथ पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में आई बढ़ोत्तरी : रिपोर्ट

टोरंटो। शिक्षा के स्तर को और अधिक सुधारने के लिए कुछ संस्थाओं द्वारा किए गए सर्वे में यह बात स्पष्ट हुई हैं कि अधिकतर छात्र अपने घरों में बैठकर विशेष सुविधाओं के साथ शिक्षा ग्रहण करना उचित समझते हैं, उनका कहना हैं कि शिक्षा को प्रचलन के अनुसार सिखने के बजाएं इसे दस्तावेजी प्रणाली पर सिखना चाहिए, जिसका प्रारंभ 2014 से ही हो गया था, परंतु अब चार वर्ष बीत जाने के पश्चात इसे साकार रुप देने की बात को और अधिक तूल दिया जा रहा हैं, संस्था ने यह भी बताया कि इस योजना में प्राथमिक विद्यालयों को शामिल किया जाना उचित माना जा रहा हैं। जिसमें स्कूल के प्रिंसीपल एक विशेष शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत सभी छात्रों को घरों में ही इसे सिखाया जाएं, जिससे सुरक्षा के साथ साथ उन्हें शिक्षा का ज्ञान भी प्राप्त हो सके। एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार छात्रों की सुरक्षा के लिए यदि हम अभिभावकों को उनकी शिक्षा के लिए राजी करते हैं, तो भी हमें इसके लिए उचित व्यवस्था करनी होगी। किडर ने बताया कि इस नई शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के साथ साथ विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा करने की बात को भी सोचा गया हैं, इससे उन छात्रों को भी शिक्षा मिल सकेंगी जो घर पर ही रहते हों और किसी भी कारण से स्कूल आदि जाने में असक्षम होते हो। एक अन्य शिक्षा विद् ने कहा कि मेरे विचार से शिक्षा प्रणाली में सुधार से पूर्व हमें छात्रों को और अधिक व्यवहारिक माहौल प्रदान करना होगा, इस प्रकार की योजनाएं तभी सफल हो सकेगी, जब उन्हें उचित प्रकार से लागू किया जाएं और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए नई योजनाएं उचित प्रकार से सफल हो सके।
You might also like

Comments are closed.