नए जोश के साथ पैट्रीक ब्राउन ने दोबारा प्रारंभ किया अपना राजनैतिक सफर

गत 3 जुलाई को आगामी निगम चुनावों के लिए स्वयं को करवाया पंजीकृत
मिसिसॉगा। पूर्व प्रोगरेसीव कंजरवेटिव प्रमुख पैट्रीक ब्राउन राजनीति में अपनी दूसरी पारी निभाने के लिए तैयार हो गए हैं, उन्होंने गत 3 जुलाई को पील प्रांत से अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों में अपना नाम पंजीकृत करवाया। जिसके पश्चात उन सभी अटकलों का समापन हो गया जिसमें कहा जा रहा था कि पैट्रीक ब्राउन अब कभी भी राजनीति में प्रवेश नहीं कर सकते उनका कैरियर समाप्त हो गया। मीडिया को बताएं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस पंजीकरण के पश्चात मैं बहुत अधिक उत्साहित हूं, मुझे विश्वास हैं कि जिस प्रकार पहले मेरे समर्थकों और सहयोगियों ने मिलकर मुझे पार्टी के सर्वोच्च पद हेतु चुना था, उसी प्रकार पील प्रांत के लोग पुन: मुझे चुनकर एक बार फिर से अपना विश्वास मुझ पर दिखाएंगे। ब्राउन ने अपनी वापसी की अनौपचारिक घोषणा गत 17 मई को कर दी थी। जिस पर 3 जुलाई को उन्होंने पंजीकरण करवाकर अपने नाम की औपचारिक घोषणा कर दी। 40 वर्षीय यह लॉयर मिसिसॉगा के लॉर्न पार्क के निकट रहते हैं, उनके अपने पद से इस्तीफा देने के पश्चात पार्टी में आएं महत्वपूर्ण बदलावों ने सभी को अचरच में डाल दिया। जिसके पश्चात पार्टी की कमान डाग फोर्ड ने संभाली और आज वह ओंटेरियो के प्रीमियर हैं, जिससे पार्टी में उनकी छवि बहुत अधिक मजबूत हो गई हैं, जबकि यौन उत्पीड़न प्रकरण के कारण ब्राउन का नाम बहुत अधिक धूमिल हो चुका हैं। गत वर्ष करवाएं सर्वे के अनुसार भी ब्राउन को ओंटेरियो के प्रीमियर के रुप में चुना गया था, जबकि वीन और एंड्रीया हॉरवथ के नामों पर संशय जताया जा रहा था, जिसका अर्थ हैं कि इस बार ओंटेरियो वासी पीसी पार्टी को ही सत्ता में लाने के इच्छुक थे, उन्हें पार्टी प्रमुख की छवि में कोई दिलचस्पी नहीं थी, चाहें वह ब्राउन हो या फोर्ड, बस पीसी पार्टी को इस बार ओंटेरियो की सत्ता सौंपनी थी, जिसमें वे गत 7 जून को सफल हो गए, और उन्होंने पीसी पार्टी को सत्ता धारी बनवाते हुए अपने लक्ष्य को पूर्ण किया। पीसी पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार यदि पैट्रिक ब्राउन निर्दोष साबित होते हैं तो उन्हें पार्टी में स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। इसके पश्चात वह पूरे देश में कहीं से भी चुनाव लड़ने में सक्षम हैं, जिसके पश्चात वह अपनी दूसरी पारी फिर से प्रारंभ करेंगे और पहले की भांति ही सफलता में अपने नाम सर्वोपरि करेंगे। ब्राउन ने अपने संदेश में कहा कि ग्रिडलॉक, कन्जेशन और रोजगार उनके प्रमुख लक्ष्यों में से एक हैं।
You might also like

Comments are closed.