छह बार के गोल्ड मेडलिस्ट लोकटी पर लगा डोपिंग का ‘कलंक’, मिली ये सजा

खेल और डोपिंग का पुराना नाता रहा है। खिलाड़ियों के बने बनाए करियर कई दफा डोपिंग की भेंट चढ़ जाते हैं। अर्श पर बैठा खिलाड़ी फर्श पर आ जाता है इसका ताजा उदाहरण स्विमर रायन लोकटी हैं। छह बार के गोल्ड मेडलिस्ट को डोपिंग का दोषी पाने के बाद यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) ने उनपर 14 महीने का बैन लगाया है। लोकटी ने बैन स्वीकार कर लिया है। 24 मई से उनपर बैन लागू हो जाएगा जिसके बाद वह अगले महीने जापान में होने वाले पैन पेसिफिक चैंपियनशिप और साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएंगे। लोकटी का कहना है कि वह हार नहीं मानेंगे। इस प्रतिबंध के बावजूद उनका मानना है कि वह टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयारी में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। बस कुछ नियम होते हैं जिन्हें मानना होता है। यूएसएडीए का कहना है कि 12 घंटे के अंतर पर कोई खिलाड़ी अगर बिना टीयूई भरे 100 एमएल से ज्यादा किसी पदार्थ का सेवन इंजेक्शन से करता है तो उसे डोपिंग करार दिया जाता है। यह पहली बार नहीं है जब रायन पर बैन लगा है इससे पहले 2016 के रियो ओलिंपिक में उन्हें एक स्कैंडल में फंसने के के बाद उन पर 10 महीने का प्रतिबंध लगा था।उनके साथ अमेरिका के तीन और लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया था।

You might also like

Comments are closed.