टेस्ट मैच से पहले जुबानी जंग शुरू

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को तेज पिच पर धारदार गेंदों से पहले अंग्रेजी खिलाड़ियों के उकसाने वाले बयान का समाना करने की चुनौती है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जुबानी जंग शुरू कर दी है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान विराट कोहली के एक साक्षात्कार के बाद आया है।  powered by Rubicon Project दरअसल, विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत को जीत मिलने पर ही उनका व्यक्तिगत स्कोर मायने रखता है। इंग्लैंड के खिलाफ वह खेल का आनंद उठाना चाहेंगे।अपने फॉर्म को लेकर वह चिंतित नहीं हैं। कोहली के इस बयान के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोहली को आड़े हाथ लिया। एंडरसन ने कहा कि अगर विराट कोहली को लगता है कि पांच मैचों टेस्ट की सीरीज में व्यक्तिगत फॉर्म मायने नहीं रखेगी तो वह झूठ बोल रहे हैं। एंडरसन ने कहा, ‘यह कहकर कोहली अपने खराब प्रदर्शन से नजर चुराने का प्रयास कर रहे हैं। 2014 में कोहली को इंग्लैंड में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा था। वह पांच टेस्ट में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे।’ इंग्लैंड में रन के लिए जूझते कोहली कप्तान कोहली भी खुद इस बात को मानते हैं कि पिछली बार उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में विराट कोहली ने पाँच टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाये हैं और उनका उच्चतम स्कोर 39 है। वहीं वनडे के रिकॉर्ड देखते हुए थोड़ी राहत मिलती है। उनका करियर औसत 58 है जबकि इंग्लैंड में उन्होंने 32 के औसत से रन बनाये हैं।

You might also like

Comments are closed.