पंजाब में होगा चौथा विश्वकप कबड्डी टूर्नामेंट

नई दिल्ली. पंजाब नवंबर माह में चौथे विश्वकप कबड्डी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया के 25 देश हिस्सा लेंगे। राय के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने इसकी घोषणा की है। बादल ने बताया कि पंजाब खेल विभाग ने कबड्डी विश्वकप 2013 के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के 25 देश हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट आयोजन की घोषणा करने के साथ ही बादल ने बताया कि विश्वकप के दौरान डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा के दिशा निर्देशों को भी सख्ती से लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब कबड्डी को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है तथा उसे यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी पहचान दिलाने के लिए काम कर रहा है ताकि इस खेल को ओलंपिक में भी जगह दिलवाई जा सके।
कबड्डी को ओलंपिक में जगह दिलवाने के लिए प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में इस मुद्दे को उठा चुकी है ताकि वर्ष 2020 ओलंपिक में इस खेल को शामिल करवाया जा सके। बादल ने राय में खेल को बढ़ावा देने के लिए अपनी योजनाओं परप्रकाश डालते हुए कहा कि राय सरकार ने इस वर्ष खेलों के विकास के लिए 91 करोड़ का बजट रखा है जिसमें से अकेले 13 करोड़ रूपए राय के 1233 गांवों में खेल के मैदान बनाने पर खर्च किए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.