.तो फाइनल खेलेंग भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी!

पोर्ट ऑफ स्पेन। मंगलवार को भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से रौंदते हुए वेस्टइंडीज में जारी त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब गुरुवार को भारत-श्रीलंका के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम के स्थायी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी फाइनल मुकाबला खेलें। कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली की बात मानें तो धौनी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और वह फाइनल मुकाबला खेल सकते हैं।
मंगलवार को टॉस के दौरान विराट कोहली ने कहा कि धौनी काफी तेजी से फिट हो रहे हैं और अगर भारत त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में पहुंच जाता है तो धौनी वह मुकाबला खेल सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले भी वार्म-अप सेशन के दौरान धौनी ने मैदान पर कुछ देर तक दौड़ भी लगाई, जिससे उनकी फिटनेस का पता चल सके।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में ही धौनी के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्हें आराम देते हुए पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया था, लेकिन धौनी स्वदेश वापस नहीं आए। धौनी अब काफी फिट हो गए हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि वे गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हिस्सा लें। धौनी को जिंबाब्वे खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया है।

You might also like

Comments are closed.