बीसीसीआइ से माफी मांगने को तैयार लोर्गट

जोहानिसबर्ग। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) में रहने के दौरान भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) पर बीसीसीआइ से भिडऩे वाले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के नवनियुक्त सीइओ हारून लोर्गट भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। यदि जरूरत पड़ी तो वह माफी मांग सकते हैं।
लोर्गट को हाल में सीएसए का मुख्य कार्यकारी चुना गया। बीसीसीआइ ने हालांकि उनका विरोध किया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड भारतीय बोर्ड को मनाने में सफल रहा। लोर्गट जब आइसीसी में थे तब एफटीपी और यूडीआरएस को लेकर भारतीय बोर्ड के उनके साथ मतभेद उभर आए थे।
लोर्गट ने कहा, मैं इस तरह के हस्तक्षेप से दुखी हूं और मुझे विश्वास नहीं था कि रिश्ते इतने खराब हो जाएंगे। मैं इसकी वजह को समझने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। रिश्ते सुधारने के लिए मुझे जो कुछ करना पड़े वह करूंगा। जरूरत पड़ी तो उनसे बैठक करूंगा, भारत जाऊंगा। सीएसए हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगा। यदि मुझे माफी मांगनी पड़ी तो मैं ऐसा करूंगा।

You might also like

Comments are closed.