दूसरे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ा श्रीलंका, 17 रन से हराया

कोलंबो। श्रीलंका ने मंगलवार को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में डकवर्थ लुइस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका पर 17 रन से जीत दर्ज करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल के 43-43 रनों की मदद से 49.2 ओवर में 223 रन बनाए। बारिश की वजह से श्रीलंकाई पारी भी पूरी नहीं खेली जा सकी। पारी खत्म होने के चार गेंद पहले बारिश ने खेल में दूसरी बार खलल डाला, जिसके बाद पारी को वहीं समाप्त घोषित करके मेहमान टीम को 29 ओवर में 176 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया।
क्षेत्ररक्षण के दौरान सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के चोटिल हो जाने के कारण उनके बगैर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अछी नहीं रही। लसिथ मलिंगा ने पहले ओवर में ही रॉबिन पीटरसन को चलता किया। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवा कर अफ्रीकी टीम बैकफुट पर आ चुकी थी। 21 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे, तभी एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश को थमते न देख अंपायरों ने फैसला सुना दिया। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार निर्धारित समय तक दक्षिण अफ्रीकी को जीत के लिए 122 रन की दरकार थी, लेकिन वह इस लक्ष्य से 17 रन पीछे रह गया और मैच में श्रीलंका विजयी घोषित हुआ। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

You might also like

Comments are closed.