बुमराह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं : विराट

एंटीगा, वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 318 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में महज सात देकर पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में 318 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्टों की सीरीज में एक टेस्ट में जीत से 60 अंक हासिल कर लिए हैं। मैच के बाद विराट ने कहा, “इस मुकाबले में हमें काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि दोनों पारियों में हमने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। हमें मैच के दौरान चार-पांच बार मुकाबले में वापस आने का मौका मिला।” कप्तान ने कहा, “खिलाड़ियों पर दबाव संतुलित रखना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था और इसलिए बुमराह को विश्वकप के बाद सीमित क्रिकेट से दूर रखा गया था। बुमराह टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। हम सब जानते हैं कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं।” गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, “टीम के तीनों गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने मुकाबले के लिए गेंदबाजों का अच्छा जोड़ तैयार किया था और गेंदबाजों की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया।” उन्होंने कहा, “टीम के चयन के लिए हमेशा ही कई खिलाड़ियों के विकल्प रहते हैं और यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं निभा रहा हूं। यह मेरे लिए अच्छी बात है कि मैं टीम के लिए एक अन्य प्रकार से भी योगदान दे रहा हूं। टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मैं सिर्फ निर्णय लेता हूं लेकिन उस निर्णय को सही साबित करना खिलाड़ियों के ऊपर निर्भर करता है।” विराट ने कहा, “आने वाले मुकाबलों में टीम पर दबाव बढ़ेगा और हमें एक टीम के रुप में संयुक्त होकर इसके लिए खुद को तैयार करना है और मजबती से अपने खेल को दर्शाना है। टीम में सभी खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते है यह हमारे टीम की सबसे अच्छी बात है। हमें आने वाले मैचों में और भी परिश्रम करना होगा।” भारत और विंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 30 अगस्त से किंग्सटन में खेला जाएगा।

You might also like

Comments are closed.