मोदी को 370 याद है लेकिन संवैधानिक दायित्व नहीं: कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात खूब याद रहती है लेकिन जनता के प्रति उनका संवैधानिक दायित्व क्या है,इसकी उनको कोई फिक्र ही नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘मोदी-शाह’ की जोड़ी को चुनावी सभाओं में 370 खूब याद आ जाता है और इसको लेकर प्रचार भी कर रहे हैं लेकिन देश की असली स्थिति को छिपाया जा रहा है और इस अनुच्छेद के सहारे मुद्दों पर पर्दा डालकर जनता को वोट के लिए गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार देश में 93 प्रतिशत बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिल रहा है और इस साल के पोषण आंकड़े में भारत की रैंकिंग विश्व में 102 है जो नोपल, पाकिस्तान तथा बंगलादेश जैसे गरीब देशों की तुलना में कम है। इसी तरह से 2018 में मैक्सिको ने अवैध तरीके से रोजी रोटी की तलाश में अवैध रूप से गये 311 भारतीयों को स्वदेश भेजा गया। अमेरिका की कस्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल नौ हजार भारतीयों को अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रही है इसलिए लोगों को रोजी-रोटी के लिए अवैध तरीके से विदेशों में घुसना पड रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14, 16 तथा 16 में संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन का जिक्र करते हुए कहा गया है सरकार का अपने नागरिकों के पोषण और उनको रोजगार देने का दायित्व है लेकिन श्री मोदी और श्री शाह को इस जिम्मेदारी का एहसास नहीं है,इसलिए वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं और 370 की बात कर जनता का गुमराह कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को अनुच्छेद 47 का अनुपालन करते हुए जनता के प्रति अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए लेकिन ‘मोदी-शाह’ की जोड़ी को वोट के लिए 370 के अलावा कुछ नजर ही नहीं आ रहा है। उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्य याद नहीं रहते।

You might also like

Comments are closed.