डॉन, सचिन और वॉर्न के बाद..अब मोम के मैकग्रा

नई दिल्ली। मैडम तुसाद्स के सिडनी स्थित वैक्स म्यूजियम में डॉन ब्रैडमैन, शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर के बाद अब उनके करीब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेंज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की भी मोम की मूर्ति तैयार करके सजा दी गई है।
मैडम तुसाद्स म्यूजियम (सिडनी) ने पहली बार एक राष्ट्रीय पोल के जरिए फैसला लिया है जिसमें सबसे यादा वोट मैकग्रा के पक्ष में पड़े। 13 टुकड़ों के जरिए 300 नाप लेने के बाद तीन-चार महीने में मैकग्रा की इस मूर्ति को तैयार किया गया। इसके लिए मैकग्रा के कुछ वीडियो लेकर उसके जरिए गेंदबाजी करते हुए मैकग्रा तैयार किए गए। इस मूर्ति में मैकग्रा को 2006-2007 की एशेज सीरीज की ऑस्ट्रेलियन जर्सी पहनाई गई है। मैकग्रा खुद इस मूर्ति को देखकर हैरान रह गए, मैकग्रा ने कहा, यह कितना जीवित लगता है, वे हर बाल को भी व्यक्तिगत तौर पर लगाते हैं, जिसमें छह हफ्ते का समय लग गया। वोटों के जरिए चुना जाना और फिर इस मूर्ति को तैयार देखना काफी खास महसूस कराता है।

You might also like

Comments are closed.