क्रिकेट के दीवाने हैं यह पीएम..

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में जब अगला विश्व कप आयोजित होगा तब एक दिग्गज का मैदान पर आना-जाना तय दिख रहा है। यह दिग्गज कोई पूर्व क्रिकेटर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रुड हैं। रुड क्रिकेट के दीवाने हैं, वह इसे देखना तो पसंद करते ही हैं और मौका मिले तो खेलने से भी नहीं चूकते। हाल में आइसीसी विश्व कप 2015 के अनावरण और कार्यक्रम घोषणा समारोह में रुड भी पहुंचे और वहां मौजूद पूर्व क्रिकेट दिग्गजों से वह ऐसे मिले जैसे कोई युवा क्रिकेट फैन हो।
एक समय था जब केविन रुड क्रिकेट को लेकर इतने दीवाने थे कि वह कोई भी मैच देखना नहीं भूलते थे। प्रधानमंत्री रुड ने खुद बताया था कि उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट 17 वर्ष की उम्र में देखा था, वह अकेले ट्रेन में बैठकर ब्रिसबेन आए थे गाबा स्टेडियम के करीब एक पहाड़ी के ऊपर खड़े होकर एशेज टेस्ट का आनंद उठाया था। उस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली और जेफ थॉम्पसन इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटते थे। रुड की दीवानगी की हद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एबीसी नेटवर्क के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटरों से कहा था कि अगर उन्हें कमेंटेटर बनने का मौका मिले तो वह ऐसा करने को तैयार हैं, क्योंकि वेतन लेकर पिच के ठीक सामने बैठकर मैच देखने का मजा कौन छोड़ सकता है।
केविन रुड हाल में जब भारत आए थे तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर खुद की और अपने देश की दीवानगी जाहिर की थी। रुड ने सचिन को उस दौरान 17 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए बधाई दी थी और पूरे ऑस्ट्रेलिया की ओर से उन्हें सलाम किया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि वह भारत के खिलाफ क्रिकेट भी खेल चुके हैं, हालांकि वह दोनों देशों के राजदूतों की टीमों के बीच चीन में खेला गया मैत्री मैच था।

 

You might also like

Comments are closed.