श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

कोलंबो। श्रीलंका ने पांचवे और आखिरी एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को एक सौ अ_ाइस रनों से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
श्रीलंका से जीत के लिए मिले 308 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम दबाव में आकर 43.5 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतरे। कॉक ने अपनी संक्षिप्त पारी में श्रीलंकाई गेंदबाजों पर कुछ करारे शॉट भी लगाए लेकिन वे यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 5.4 ओवर में सेनानायके की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हाशिम अमला (18) भी 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर सेनानायके की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तो नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीद धूमित होती गई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में एबी डीविलियर्स (51) और रेयान मैक्लारेन (29) ही श्रीलंकाई आक्रमण का सामना कर सके, बाकि बल्लेबाज अपना विकेट गंवा पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेपी डुमुनी ने 15, फॉफ डू फ्लेसिस ने 6, फरहान बेहरानदीन ने 1, सोतसोबे ने 3, आरोन फांग्सिो ने 18 रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर ने और मोर्न मोकर्ल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए । श्रीलंका की ओर से सुरंगा लंकामल और अंजात मेंडिस ने तीन-तीन विकेट, सचित्रा सेनानायके ने 2 विकेट और तिलकरत्ने दिलशान और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की शानदार अर्धशतक (99) और कुमार संगकारा (नाबाद 75) की तुफानी बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 4 विकेट के नुकसान पर 307 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा ने 9, थिरिमाने ने 68, एंजेलो मैथ्यूज ने 23, थिसारा परेरा ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्न मोर्कल , सोतसोबे, रेयान मैक्लारेन और फांग्सिों को एक-एक विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच तिलकरत्ने दिलशान जबकि मैन ऑफ द सीरीज कुमार संगकारा रहे।

 

 

You might also like

Comments are closed.