टेनिस : बोपन्ना और शापोवालोव सेमीफाइनल में

रोटर्डडम। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने रोमांच जीत के साथ एबीएन एमरो वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। बोपन्ना और शापोवालोव ने हॉलैंड के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की चौथी सीड जोड़ी को 6-2, 3-6, 10-7 से पराजित किया। विश्व रैंकिग में 41वें नंबर के बोपन्ना और 52वें नंबर के शापोवालोव को 18वीं  रैंकिग के रोजर और 17वीं रैंकिग के टेकाऊ से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने यह मुकाबला एक घंटे 14 मिनट में जीत लिया। फाइनल में जगह बनाने के लिए बोपन्ना और शापोवालोव का फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रफ तथा ब्रिटेन के जेमी मरे और केन स्कप्स्की के बीच क्वार्टरफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। 39 वर्षीय बोपन्ना और शापोवालोव जून 2019 में स्टटगार्ट में मर्सिडीज कप के फाइनल में पहुंचे थे जो उनका जोड़ी के रुप में एकमात्र एटीपी टूर फाइनल था।
You might also like

Comments are closed.