धोनी के संन्यास को लेकर राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. जिसकी वजह से उनके संन्यास की चर्चा जोरों शोरो पर रहती है। इसी बीच वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला ने एक बड़ा बयान दिया है। राजीव शुक्ला का मानना है कि धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और अपने संन्यास का फैसला उन्हें ही खुद तय करना है। पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, “धोनी एक महान खिलाड़ी हैं। उनके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। लेकिन अपने संन्यास का फैसला उन्हें खुद ही तय करना है। इतना ही नहीं आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ल ने आगे बताया कि बीसीसीआई धोनी के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ये फैसला धोनी को ही करना होगा कि उन्हें कब क्रिकेट से संन्यास लेना है। धोनी टेस्ट क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं। लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है।
You might also like

Comments are closed.