मरे और नडाल तीसरे दौर में, फेरर बाहर

मॉन्ट्रियल -विंबलडन चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे और चौथी सीड स्पेन के राफेल नडाल ने मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है लेकिन फ्रेंच ओपन उपविजेता डेविड फेरर को दूसरे ही दौर में उलटफेर का सामना करना पड़ा है।
मरे ने बुधवार को दूसरे दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी जबकि नडाल ने वाइल्डकार्ड प्रवेशी कैनेडा के जेस लेवाइन पर 6-2, 6-0 से जीत दर्ज की। मरे का विंबलडन जीतने के बाद यह पहला मैच था जबकि नडाल भी विंबलडन के पहले दौर में हारने के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे। दोनों खिलाडिय़ों को पहले दौर में बाई मिली थी।

लेकिन तीसरी सीड फेरर को रूस के क्वालीफायर एलेकसबोगोलोमोव जूनियर ने 6-2, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आठवीं सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका और दसवीं सीड जर्मनी के टॉमी हास की चुनौती भी दूसरे दौर में ही निपट गई।
मरे और नडाल के अलावा छठी सीड जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और11वीं सीड कैनेडा के मिलोस राओनिक भी तीसरे दौर का टिकट कटाने में सफल रहे। डेल पोत्रो को क्रोएशिया के इवान डोडिग को हराने के लिए तीन सेटों तक पसीना बहाना पड़ा और उन्होंने 6-4, 4-6, 7-5 से जीत दर्ज की।
तीसरे दौर में मरे का सामना लात्विया के अर्नेस्ट्स गुल्बिस से होगा जिन्होंने इटली के फेबियो फोग्निनी को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी जबकि नडाल के सामने 15वीं सीड पोलैंड के येर्जी यांकोविच की चुनौती रहेगी।

You might also like

Comments are closed.