कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय ने अगले हफ्ते से कामकाज महत्वपूर्ण मामलों तक सीमित करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट महासचिव की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में इस बाबत जानकारी दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, शीर्ष अदालत में अगले सोमवार से केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जाएगी और उन मुकदमों से संबंधित वकीलों और पक्षकारों को ही अदालत में प्रवेश की अनुमति होगी। इस दौरान कुछ ही अदालतों में सुनवाई होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गत पांच मार्च की स्वास्थ्य संबंधी अधिसूचना के मद्देनजर चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श करके यह निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर हर हफ्ते समीक्षा करेगा और उसके अनुकूल नई अधिसूचना जारी करेगा। इस दौरान त्वरित मामलों का विशेष उल्लेख मेशनिंग ऑफिसर के पास किया जाएगा। अधिसूचना में वकीलों, पक्षकारों, मीडिया कर्मियों आदि से आग्रह किया गया है कि वे आवश्यकता पड़ने पर ही अदालत का रुख करें।

You might also like

Comments are closed.