जमात में शामिल 8 लोगों समेत 117 को मऊ में किया क्वारंटाइन

मऊ। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने एवं देश के अन्य हिस्सों से उत्तर प्रदेश के मऊ में आये 117 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां संवाददाताओं को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो 14 जनवरी से दिल्ली में होने वाले तबलीगी जमात में कुछ लोग शामिल हुए थे। सारे लोग बाहरी हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 15 बिजनौर, 16 मुरादाबाद, महाराष्ट्र से 13, 15 मेरठ, 14 लोग दिल्ली निजामुद्दीन और सीमपुर जैसी जगह से आये हैं और उनकी संख्या 117 है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही पुलिस प्रशासन को इन लोगों की सूचना मिली वैसे ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन के लिए सुरक्षित जगह रखा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सारे लोग 10 मार्च से मऊ में रह रहे थे और पांच-पांच लोगों के जत्थे के रुप में स्थानीय घरों में शरण ले रखे थे। इन लोगों को आने को लेकर स्थानीय लोगों ने कोई भी सूचना प्रशासन से साझा नहीं की थी। जैसे ही पुलिस को पता चला,वैसे ही इन सारे लोगो को हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखवा दिया गया। शेष शरण देने वाले लोगो को खिलाफ सूचना छिपाने के लिए पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

You might also like

Comments are closed.