टॉम मूडी ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

अधिकतर देशों में लॉकडाउन होने से क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ समय बिता रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और ऑलराउंडर टॉम मूडी इस कड़ी में शनिवार को अपने फैन्स से जुड़े। मूडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर #AskTomsession के हैशटैग से लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग और भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सवाल कर लिया जिसके जवाब में उनके पसीने छूट गए। दरअसल फैन ने उनसे पूछा कि उनकी नजर में रिकी पोटिंग और एमएस धोनी में से बेस्ट वनडे कप्तान कौन सा है। चूकिं, दोनों खिलाड़ी ने अपने देश को वनडे में काफी यादगार जीत दिलाई हैं, ऐसे में उन्होंने किसी एक का नाम न लेकर दोनों का नाम लिया है और इसका जवाब टाई यानी दोनों में दिया। उनके इस जवाब ने कई लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का विश्व कप अपने नाम किया है जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की बात करें तो उनके कप्तान रहते भारत ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप अपने नाम किया है। धोनी की कप्तान रहते भारत ने 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। इसके अलावा टॉम मूडी ने फेवरेट आईपीएल टीम और कप्तान के सवाल पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और एमएस धोनी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि स्थिरता के कारण ही दोनों उनके पसंदीदा है।  जब 2018 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने हैदराबाद को हराकर खिताब जीता था, तो मूडी ने धोनी की टीम को आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम बताया था। चेन्‍नई की टीम ने आईपीएल के 10 सीजन खेले हैं और सभी मौकों पर प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया है। सीएसके ने कुल 8 फाइनल खेले हैं, जिसमें से तीन बार खिताब अपने नाम किया।

You might also like

Comments are closed.