भारत में एक साथ जगमगाए करोड़ों दीये

नई दिल्ली। भारत में रविवार रात 9 बजे का वक्त। देशभर में अद्भुत नजारा, दिवाली जैसा उत्साह। घरों की लाइटें बंद। दीये जगमगा रहे। देश में एक साथ करोड़ों हाथों में मोबाइल फोन की फ्लैश लाइटें भी रोशन… कहीं-कहीं पटाखे छोड़े जा रहे तो कहीं शंख, घंटे-घडिय़ाल बज रहे। कुछ उत्साह में नारे भी लगा रहे थे। यह कोई त्योहार नहीं, बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारतीयों की एकजुटता और सामूहिकता का अनोखा उद्गार था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस अंदाज में एकजुटता का इजहार किया। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद जरूर हैं लेकिन मनोबल नहीं टूटा है। घड़ी की सूइयों में अभी 9 भी नहीं बजे थे, तभी देश के तमाम हिस्सों से ऐसी तस्वीरें आनी शुरू हो गईं। पीएम मोदी ने 9 बजे रात से 9 मिनट तक घरों की लाइटें बंदकर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था। पीएम मोदी के जनता कफ्र्यू के आह्वान और 5 मिनट के लिए कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान की अपील पर भी देश ने अद्भुत प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन तब कुछ जगहों पर कुछ लोगों ने उत्साह में सड़कों पर उतरकर बचकानी हरकतें भी की थी। हालांकि, इस बार अच्छी बात यह है कि लोग सड़कों पर नहीं उतरे।

You might also like

Comments are closed.