महंत नरेन्द्र गिरी ने साधा निशाना, कहा-मोदी सबसे बड़े कोरोना वॉरियर

प्रयागराज। साधु संतों की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे बड़ा ‘कोरोना वॉरियर’ करार दिया है। परिषद अध्यक्ष गिरी ने कहा है कि मोदी कुशल नेतृत्व और मजबूत इच्छा शक्ति से देश वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सख्त फैसले लिए। कड़े फैसले का ही परिणाम है कि दुनिया के कई ताकतवर देशों की तुलना में हिन्दुस्तान में कोरोना संक्रमण बहुत निचले पायदान पर है। उन्होने कहा कि सख्त कदम और सही समय पर उठाए गये ‘‘लाकडाउन कदम’’ के कारण मोदी का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि चीन के वुहान शहर से शुरु हुए कोरोना का कहर जब पूरे विश्व में फैलने लगा तो शक्तिशाली देशों ने घुटने टेक दिये। इटली और अमेरिका जैसे देशों में जब हालात खराब होने लगे तो संभावित खतरे को भांपते हुए मोदी ने सही समय में देश की जनता से संवाद किया। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कोरोना के खिलाफ इस जंग में मोदी की हर अपील पर पूरा देश एकजुट नजर आया। महंत गिरी ने कहा कि मोदी की अपील पर अमल करते हुए देश भर में फैले मठ मंदिरों और अखाड़ों के साधु संतों से भी लाकलाउन का सख्ती से पालन करने और दूसरों से पालन कराने की अपील भी की है।
You might also like

Comments are closed.