स्वास्थ्य मानकों का पालन करें उद्योग: गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उद्योगों को विनिर्माण संबंधित गतिविधियां शुरू करते हुए कोरोना महामारी के संदर्भ में स्वास्थ्य मानकों का पालन करना चाहिए। गडकरी ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की एक बैठक संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कुछ क्षेत्रों में विनिर्माण संबंधी गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी है । उद्योगों को उत्पादन संबंधी गतिविधियों के दौरान स्वास्थ्य मानकों का पालन करना चाहिए और श्रमिकों का ध्यान रखना चाहिए।  कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और संभावनाओं का उल्लेख करते हुए गडकरी ने कहा कि मजदूरों में परस्पर शारीरिक दूरी का अवश्य पालन होना चाहिए और उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने आदि उपलब्ध कराए जाने चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर पीपीई किट मजदूरों को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर मजदूरों के खान-पान का ध्यान रखते हुए स्वच्छता पर भी बल देना चाहिए।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि निर्यात परिषदों को विदेश व्यापार बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। यह समय की आवश्यकता है और भारतीय उद्योगों के लिए यह एक शानदार मौका है जब वैश्विक आपूर्ति श्रंखला का हिस्सा बन सकते हैं । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उद्योग चीन से निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं। भारतीयों को इसका लाभ उठाना चाहिए। भारतीय उद्योगों को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए। गडकरी ने कहा कि भारतीय उद्योगों को गुणवत्ता पर जोर देते हुए लागत घटाने का पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाजार में तरलता बढ़ाने के उपाय के किए हैं और भविष्य में भी सरकार उद्योगों के साथ हर संभव सहयोग करेगी।
You might also like

Comments are closed.