दिल्लीः बीते 24 घंटे में 338 पॉजिटिव केस आए सामने

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ते ही जा रहे है। खासकरके पिछले दिनों से जब से लॉकडाउन की तीसरी अवधि शुरु हुई है। बीते 24 घंटे में ही नए 338 पॉजिटिव केस मामने आए है। इस बीच दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा रिकार्ड 6318 पहुंच गई है। जबकि अब तक 68 लोगों की जान गई है। इस बाबत आज दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है। मालूम हो कि देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ा है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज महाराष्ट्र में है। जहां पॉजिटिव केस 17,000 को पार कर गया है। तो वहीं गुजरात में 7,000 संक्रमितों की संख्या हो गई है। इस बीच दिल्ली में कुछ दिनों से केस में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई लेकिन फिर से तेजी आने से सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आमजनों की चिंता ही बढ़ा ही दी है। हालांकि दिल्ली में हॉटस्पॉट इलाके में लगातार कमी दर्ज की गई है।

You might also like

Comments are closed.