नंबर चार के स्थान के लिए बहस खत्म होनी चाहिए : श्रेयस

नई दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि वह लंबे समय से भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब इस स्थान के बारे में कोई बहस नहीं होनी चाहिए। अय्यर पिछले साल से सीमित प्रारुप में टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले नंबर चार के स्थान को लेकर भारतीय क्रिकेट में काफी बहस होती रही थी। पिछले साल हुए आईसीसी विश्वकप के दौरान भी टीम इंडिया में नंबर चार को लेकर बहस छिड़ी रही थी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अय्यर ने इंस्टाग्राम पर कहा – अगर आप पिछले एक साल से भारतीय टीम के लिए एक ही स्थान पर खेल रहे हों  तो मेरे ख्याल से आपने यह जगह पक्की कर ली है और अब इस बारे में कोई बहस नहीं होनी चाहिए। पिछले कई समय से नंबर चार को लेकर बहस छिड़ी हुई थी और मुझे यह जगह पक्की करने से संतुष्टि मिली है। लेकिन हर खिलाड़ी को लचीला रुख रखना चाहिए और मैं मैच में परिस्थिति के अनुसार किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। अय्यर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा, जब विराट आपकी तारीफ करते हैं यह सुनना सुखद लगता है। वह एक सच्चे लीडर हैं और लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत्र हैं। उनकी रनों की भूख कभी खत्म नहीं होती और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो ऐसा लगता है कि यह उनका पहला मैच है। वह एक शेर की तरह हैं उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।अय्यर को 2015 में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने उस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 439 रन बनाए थे और एमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का खिताब जीता था। उन्होंने कहा, तीसरे मैच के बाद मेरी ऊंगली में चोट लग गयी थी और डॉक्टर ने कहा था मैं आगे नहीं खेल पाऊंगा। गैरी कर्स्टन जो उस वक्त टीम के कोच थे उन्होंने कहा कि तुम्हें मैदान से बाहर रखा जा सकता है लेकिन हमें बल्लेबाजी में तुम्हारी जरुरत होगी।
You might also like

Comments are closed.