रोहित शर्मा खुद को टीम का सबसे कमजोर खिलाड़ी मानते हैं

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। रोहित 2013 से इस फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं और बतौर कप्तान चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में कोई भी कप्तान यह कारनामा अभी तक नहीं कर सका है। अपनी लीडरशिप क्वालिटी और संतुलित टीम की मदद से रोहित इस लीग कामयाबी हासिल करते आए हैं। रोहित ने हाल ही में अपनी कप्तानी को लेकर कुछ खास बातें जाहिर कीं और इस पर जोर दिया कि वे जब टीम की अगुवाई करते हैं, तो वे खुद को सबसे कमतर आंकते हैं। इसके अलावा आईपीएल में अब तक के अपने सुनहरे सफर में 33 वर्षीय रोहित टीम इंडिया के कप्तान के रूप में भी सबसे कामयाब रहे हैं। उन्होंने टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कई मौकों पर टीम की अगुवाई की।

You might also like

Comments are closed.