मेदवेदेव और सेरेना कड़े संघर्ष में जीते

नंबर एक बार्टी दूसरे सेट में रिटायर हुईं

image Source : Google

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पोलैंड की माग्दा लिनेट के खिलाफ वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे दौर में गुरूवार को दूसरे सेट में मैच छोड़ दिया जबकि दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव और रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड सलेम खिताब की तलाश में लगी सातवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को कड़े संघर्ष में अपने अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली।
बार्टी ने 2019 में यहां खिताब जीता था लेकिन इस बार उन्हें दूसरे दौर में बाहर हो जाना पड़ा। बार्टी पिछले साल इस टूर्नामेंट में नहीं उतरी थीं और इस बार लिनेट के खिलाफ उन्होंने पहला सेट एकतरफा अंदाज में 1-6 से गंवा दिया। दूसरे सेट में जब स्कोर 2-2 से बराबर था तब बार्टी ने मैच छोड़ने का फैसला किया। लिनेट इस जीत से तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। यह मैच 48 मिनट तक चला। चौथी सीड अमेरिका की सोफिया केनिन ने हमवतन खिलाड़ी हैली बाप्टिस्ट को एक घंटे 21 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। पांचवीं सीड रूस की एलीना स्वितोलिना भी अपना दूसरा दौर का मुकाबला आसानी से जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं। स्वितोलिना ने एन ली को लगातार सेटों में 6-0, 6-4 से पराजित किया। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो घंटे 13 मिनट में यह मुकाबला 3-6 6-1, 6-4 , 6-3 से जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस बीच महिला वर्ग में सातवीं सीड अमेरिका की सेरेना ने रोमानिया की माहेला बुजरनेस्कू को दो घंटे तीन मिनट में 6-3, 5-7, 6-1 से पराजित किया। महिलाओं में तीसरी सीड बेलारूस की अरन्या सबालेंका ने हमवतन खिलाड़ी एलियाक्सान्द्रा सासनोविच को एक घंटे 29 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में स्थान बनाया। पुरुषों में 12वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बूस्ता ने मेजबान फ़्रांस के ई कुआकाकोड़ को दो घंटे 28 मिनट में चार सेटों तक चले मुकाबले में 2-6,6-3, 6-4, 6-4 से पराजित कर तीसरे दौर में स्थान बनाया।

You might also like

Comments are closed.