फ्रेंच ओपन से हटेंगे फेडरर

 

पेरिस। पूर्व नंबर एक और आठवीं सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर शनिवार देर रात जर्मनी के डोमिनिक कॉपफेर को मैराथन संघर्ष में 7-6(5) 6-7(3) 7-6(4) 7-5 से हराकर चौथे दौर में पहुँच गए लेकिन वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए वह फ्रेंच ओपन से हट सकते हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन फेडरर पिछले साल घुटने की दो बार सर्जरी के बाद पिछले 17 महीनों में अपना छठा मैच खेल रहे थे और जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह 28 जून से शुरू होने वाले विम्बलडन के लिए खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं। यह पूछने पर कि वह खुद को टूर्नामेंट में कितना आगे ले जाना चाहेंगे , 39 वर्षीय फेडरर ने संवाददाताओं से कहा,’मुझे यह फैसला करना है कि मुझे खेलना जारी रखना है या नहीं। मुझे यह देखना है कि अपने खेल को आगे खींचने का कहीं ज्यादा खतरा तो नहीं या फिर आराम करने के लिए यह सही समय है। ‘ फेडरर का राउंड 16 में मातियो बेरेटिनी से मुकाबला होगा और जीतने पर वह क्वार्टरफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से भिड़ सकते हैं। फेडरर ने कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि क्या वह जोकोविच या गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल की तरह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं या नहीं। पूर्व नंबर एक ने कहा, ‘मैं इस समय नडाल या नोवाक की जगह होना चाहता हूं कि मुझे अच्छा लग रहा है , मैं अच्छा खेल रहा हूं, मैं जीत रहा हूं लेकिन मेरे अंदर इस तरह की भावनाएं नहीं हैं।’ सात बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन मैट्स विलेंडर ने फेडरर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा,’मुझे फेडरर का प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा। वह इस तरह खेलने के लिए परफेक्ट शेप में हैं। मैं रोजर फेडरर से प्यार और उनका सम्मान करता हूं जिस तरह से उन्होंने कल रात अपना प्रदर्शन किया। वह चाहते तो हार भी सकते थे कि उन्होंने विम्बलडन के लिए अच्छा अभ्यास कर लिया है लेकिन वह मैच जीतना चाहते हैं। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं।’

You might also like

Comments are closed.