सिर्फ एक टेस्ट मैच से ईशांत का आंकलन करने पर नेहरा हैरान

ईशांत शर्मा का लीड्स टेस्ट में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। इसके लिए उनकी काफी आलोचनाएं हुईं। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस बात से हैरान हैं। उन्होंने कहा वह सिर्फ एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद शर्मा की आलोचना से काफी हैरान हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ईशांत कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड ने लीड्स में भारत को पारी और 76 रन से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है।ईशांत शर्मा ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 4.18 के औसत से 92 रन दिए। हेडिंग्ले में भारत के पांच तेज गेंदबाजों में ईशांत का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। हालांकि कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि ईशांत की फिटनेस के साथ कोई समस्या नहीं है। हालांकि ईशांत ने कई नो-बॉल फेंकी जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।

नेहरा हालांकि इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि आखिर लोग ईशांत की आलोचना क्यों कर रहे हैं। उन्होंने भारत में आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह ईशांत शर्मा के साथ अन्याय होगा अगर हम सिर्फ एक टेस्ट मैच के आधार पर उनका आंकलन करें या टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चा करना शुरू कर दें। किसी ने कल मुझसे पूछा, क्या हेडिंग्ले ईशांत का आखिरी टेस्ट मैच होगा? मैं इस बात से काफी हैरान था कि किसी ने मुझसे यह सवाल पूछा।’

भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनेशनल और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले नेहरा ने आगे कहा कि सिर्फ एक मैच के आधार पर टीम में ईशांत की जगह पर सवाल नहीं उठना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आप ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज को सिर्फ एक मैच के प्रदर्शन के आधार पर नहीं परख सकते। हां, हमारे पास चार-पांच गेंदबाज हैं और उनके बीच कड़ा मुकाबला है। लेकिन आप हर टेस्ट मैच में अलग गेंदबाज के साथ नहीं उतर सकते।’

उन्होंने आगे कहा कि भारत हेडिंग्ले टेस्ट में ईशांत शर्मा की वजह से नहीं हारा। नेहरा ने माना कि हेडिंग्ले टेस्ट में ईशांत का प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन यह भी कहा कि ईशांत के अनुभव वाला खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख बदल सकता है। नेहरा ने कहा, ‘ईशांत ने यहां नो-बॉल फेंकी और जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने भी ऐसा किया। हां, मेरे हिसाब से ईशांत शर्मा अच्छी लय में नहीं थे। हम मैच हार गए इस वजह से इस पर ज्यादा चर्चा हो रही है। ईशांत हमारी हार का कारण नहीं थे। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह पहला मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन वह 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस वजह से उन्होंने दूसरे टेस्ट में जल्दी ही टेस्ट में जल्दी ही वापसी कर ली।’ जब नेहरा से पूछा गया कि क्या ईशांत को चौथे टेस्ट में आराम दिया जाएगा। नेहरा ने कहा कि चौथे टेस्ट में ऑफ स्पिनर अश्विन को जगह मिल सकती है ऐसे में मोहम्मद सिराज या ईशांत को बाहर किया जा सकता है।

Source : legendnews.in

You might also like

Comments are closed.