अभ्यास मैच : भारत ने न्यूजीलैंड इलेवन से मैच ड्रॉ कराया

फानेरी (न्यूजीलैंड) | रोहित शर्मा (59) और अजिंक्य रहाणे (60) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ कोभम ओवल (न्यू) में हुआ दो दिवसीय मैच ड्रॉ करवा लिया। भारतीय टीम ने मैच की समाप्ति तक सात विकेट पर 313 रन बनाए। अंबाती रायडू 49 तथा भुवनेश्वर कुमार 3 रन बनाकर नाबाद रहे। दिन की शुरुआत हालांकि मुरली विजय (19) का विकेट गिरने के साथ हुई। विजय अपने पहले दिन के स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर सके। शिखर धवन (26) अपने पहले दिन के निजी योग में सिर्फ 10 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। धवन रन आउट हुए।

चेतेश्वर पुजारा (33) के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। पुजारा ने रोहित के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रोहित और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए बेहतरीन 99 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने रिटायर्ड आउट ले लिया। रोहित ने 101 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए, जबकि रहाणे ने 97 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया। रायडू और रविचंद्रन अश्विन (46) ने भी सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 66 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने तेज हाथ दिखाते हुए 51 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए।न्यूजीलैंड इलेवन ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 262 रनों पर घोषित कर दी थी। रॉबर्ट ओ डोनेल (80) ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सर्वाधिक योगदान दिया। भारत की तरफ से ईश्वर पांडे ने तीन, जबकि इशांत शर्मा और अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड के हाथों 4-0 से एकदिवसीय श्रृंखला गंवा चुकी भारतीय टीम छह फरवरी से ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज करेगी।

You might also like

Comments are closed.