ईरानी कप में शेष भारत की अगुवाई करेंगे हरभजन

नई दिल्ली : सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह 15 सदस्यीय शेष भारत की अगुवाई करेंगे जो नौ फरवरी से ईरानी कप में बेंगलूर में रणजी ट्राफी चैम्पियन कर्नाटक से भिड़ेगी। इसमें सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी शामिल हैं।

खराब फार्म में चल रहे दो अन्य सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की एक बार फिर टीम में अनदेखी की गई है जिसमें हाल में समाप्त हुई रणजी ट्राफी के शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

हरभजन के कप्तान के रूप में शामिल होने का मतलब है कि वह लंबे प्रारूप के लिए अब भी चयनकर्ताओं की निगाह में बने हुए हैं। गंभीर के साथ भी ऐसा ही है जिन्होंने इस सत्र में 600 के करीब रन जुटाए हैं और उनके पंजाब के जीवनजोत सिंह के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है।

इस टीम में रणजी ट्राफी के शीर्ष स्कोरर केदार जाधव (1223 रन) के साथ प्रतिभाशाली युवा जैसे जीवनजोत, तमिलनाडु के बाबा अपराजीत, महाराष्ट्र के अंकित बावने, पंजाब के मंदीप सिंह भी शामिल हैं। ओडिशा के नटराज बेहड़ा को भी टीम में चुना गया है, वह शानदार फार्म में थे, हालांकि उनकी टीम नाकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई।

You might also like

Comments are closed.