विश्व कप में पुर्तगाल के जल्दी बाहर होने से ब्राजील में मायूसी

28_06_2014-ronaldo28साओ पाउलो। विश्व कप से पुर्तगाल के जल्दी बाहर होने से सिर्फ उसके देशवासी ही नहीं बल्कि मेजबान ब्राजील के फुटबॉलप्रेमी भी दुखी हैं क्योकि लंबे समय से चले आ रहे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भाषाई संबंधों ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को यहां दूसरी फेवरिट टीम बना दिया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार ब्राजील ने पुर्तगाल से कई चीजें लेकर ब्राजीली संस्कृति का विकास किया। सदियों पहले ब्राजील पर पुर्तगालियों का शासन था। यह उनकी भाषा, इतिहास और तहजीब में झलकता है। एक पर्यटक गाइड जॉन ने कहा, ‘जब ब्राजील नहीं खेल रहा होता है, तब हम पुर्तगाल का समर्थन करते हैं। दुर्भाग्य की बात है कि पुर्तगाल अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।’

अमेरिका के खिलाफ विश्व कप के अहम मुकाबले से पहले पुर्तगाल को ब्राजीलियों से अपार समर्थन मिला, लेकिन इसके बावजूद टीम अंतिम-16 में जगह नहीं बना सकी। यहां के बाशिंदे पाब्लो ने कहा कि जर्मनी के हाथों 4-0 से मिली हार ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया। उसके बाद से उनके लिए काफी मुश्किल था क्योंकि अमेरिका और घाना अच्छा खेल रहे थे।

एक मशहूर चैनल के टीवी रिपोर्टर ने कहा था कि हर ब्राजीली की दूसरी फेवरिट टीम पुर्तगाल है। यदि गलती से कहीं ब्राजील टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो सभी ब्राजीली पुर्तगाल के साथ होंगे। मौजूदा विश्व कप में पुर्तगाल के राउंड रॉबिन मैच में कई युवा ब्राजीली क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सात नंबर जर्सी पहने हुए थे। स्टेडियम के बाहर भी रोनाल्डो के समर्थकों की कमी नहीं थी। ब्राजील पहुंचने के बाद टीम के स्वागत से अभिभूत रोनाल्डो ने कहा था, ‘हमें यहां पहुंचने के बाद से जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। ऐसा लग रहा है मानो हम घर पर हैं।’

You might also like

Comments are closed.